डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्रों ने यूनिवर्सिटी रिजल्ट में चमकाया ग्रुप का नाम। सूचना देते हुए कॉलेज प्रिंसिपल डॉ अमरपाल सिंह ने बताया कि बी. फार्मेसी सेमेस्टर 1 के टॉपर्स गगनदीप कौर ने 9.03 सीजीपीए, भूमिका ने 9.0 सीजीपीए, गरिमा ने 9.0, सिमरन राणा ने 9.0, अमीषा ने 8.93 सीजीपीए प्राप्त किए।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
सेमेस्टर 3 में युकिता मित्तल ने 8.8 सीजीपीए, नवजोत कौर ने 8.5 सीजीपीए, विशाल कुमार सन्याल ने 8.3 सीजीपीए प्राप्त किए। सेमेस्टर 5 में बबीता ने 9.0 सीजीपीए, तमन्ना ने 8.69, नंदिनी ने 8.62 सीजीपीए, मयंक ने 8.8 सीजीपीए, खुशी ने 8.58 सीजीपीए, काजल ने 8.42 सीजीपीए, रिधम ने 8.42 सीजीपीए प्राप्त किए।
छात्रों की इस उपलब्धि पर ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी विद्यार्थियों की सराहना की और उन्हें भविष्य में कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।


