डेली संवाद, मुंबई। Yogi Adityanath Biopic: एक अलग सिनेमाई अनुभव के लिए तैयार हो जाइए। दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की बायोपिक का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। 26 मार्च को सम्राट सिनेमैटिक्स ने अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी (AJEY – The Untold Story of a Yogi) का पहला लुक जारी किया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
यह मोशन पोस्टर योगी आदित्यनाथ की बदलती जिंदगी की एक झलक पेश करती है, जो उनके आध्यात्मिक और राजनीतिक मार्ग को आकार देने वाले फैसलों को दर्शाता है। इस फिल्म में योगी आदित्यनाथ के शुरुआती साल, नाथपंथी योगी बनने का उनका फैसला और उत्तर प्रदेश के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य को बदलने वाले नेता के रूप में उनका विकास दिखाया जाएगा।

अनंत जोशी ने निभाया योगी आदित्यनाथ की भूमिका
यह फिल्म सम्राट सिनेमैटिक्स के बैनर तले ऋतु मेंगी ने प्रोड्यूस की है, जबकि इसका निर्देशन रवींद्र गौतम ने किया है। यह फिल्म शांतनु गुप्ता की बेस्टसेलिंग किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ से प्रेरित है। फिल्म में ड्रामा, इमोशन, एक्शन और बलिदान का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा।
फिल्म में अनंत जोशी (Anant Joshi) ने योगी आदित्यनाथ की भूमिका निभाई है, जबकि परेश रावल, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Dinesh Lal Yadav) , अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर और गरिमा सिंह भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
इसी साल रिलीज होगी फिल्म
यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में इसी साल रिलीज की जाएगी, हालांकि अब तक इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
इन राजनेताओं की जिंदगी पर भी बन चुकी हैं फिल्में
यह पहली बार नहीं है कि किसी राजनेता की जिंदगी पर बायोपिक बनाई जा रही है। इससे पहले कई नेताओं की जिंदगी की कहानी को पर्दे पर दर्शाया गया है, जिनमें इंदिरा गांधी से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी तक का नाम शामिल है।

इमरजेंसी- हाल ही में फिल्म इमरजेंसी रिलीज हुई थी। इसमें कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई थी। खास बात यह है कि कंगना ने इस फिल्म के जरिए बतौर निर्देशक भी अपने करियर की शुरुआत की। कंगना के अलावा फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाल नायर, मिलिंद सोमन और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी नजर आए।
द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर- 2019 में आई द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में अनुपम खेर ने मनमोहन सिंह का किरदार निभाया था तो वहीं सोनिया गांधी का रोल सुजैन बर्नर्ट ने निभाया। फिल्म में राहुल गांधी की भूमिका में अर्जुन माथुर और प्रियंका गांधी के रोल में अहाना कुमरा थे। यह फिल्म संजय बारू की किताब पर बनी थी।

पीएम नरेंद्र मोदी- पीएम मोदी की जिंदगी पर बनी फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी। इसमें पीएम मोदी के चाय बेचने से लेकर प्रधानमंत्री बने तक के सफर को दिखाया गया है। विवेक ओबेरॉय ने इसमें नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाई। इसका निर्देशन ओमंग कुमार ने किया था।
थलाइवी- थलाइवी साउथ की एक्ट्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के जीवन पर बनी है। इस फिल्म में कंगना रनोट उनके किरदार में नजर आई थीं।
मैं अटल हूं- फिल्म ‘मैं अटल हूं’ देश के बड़े नेता अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर बनी है। इसमें उनके राजनीतिक सफर को दिखाया गया है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने अटल का किरदार निभाया है।


