डेली संवाद, नई दिल्ली। Bank Holiday News: बैंक से जुड़े जरुरी काम आज ही निपटा ले। क्योंकि कल कुछ राज्यों में बैंक बंद रहने वाले है। दरअसल, 28 मार्च 2025 यानी शुक्रवार को कल देश के कुछ राज्यों में बैंक बंद रहने वाले है। कल कुछ जगह के प्राइवेट और सरकारी बैंक (Govt Bank) बंद रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
अगर आप बैंक से जुड़ा कोई काम करना चाहते हैं, तो इससे पहले आरबीआई (RBI) द्वारा जारी की गई लिस्ट को जरूर चेक कर लें। कल कुछ राज्यों के बैंक बंद रहने वाले है। लोगों के मन में यही सवाल है कि शुक्रवार को बैंक बंद क्यो रहेंगे।

कल कहां-कहां बैंक रहेंगे क्लोज?
आरबीआई द्वारा की गई लिस्ट के मुताबिक 28 मार्च को जम्मू और श्रीनगर के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक क्लोज रहने वाले हैं। आने वाले शुक्रवार के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग आखिरी जुमा शुक्रवार के रूप में मनाएंगे। जिसके कारण जम्मू और कश्मीर में बैंक क्लोज रहने वाले हैं। इस दिन लोग अल्लाह से रहमत और माफी की दुआ करते हैं।
जम्मू और श्रीनगर के अलावा बाकी राज्यों के प्राइवेट और सरकारी बैंक खुले रहने वाले हैं। जिसका मतलब है कि आप इन दोनों राज्यों के अलावा बाकी सभी जगह बैंक की सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

मार्च में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक मार्च के महीने में 14 दिनों तक बैंक क्लोज रहने वाले हैं। इन 14 दिनों में रविवार और शानिवार को भी शामिल किया गया है।
28 मार्च यानी कल जम्मू कश्मीर में जुम्मा-तुल-विदा मनाया जा रहा है। इसलिए यहां के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक क्लोज रहने वाले हैं।
30 मार्च- इस दिन रविवार के कारण सभी बैंक क्लोज रहेंगे।
31 मार्च- ईद-उल फितर के कारण लगभग सभी राज्यों के बैंक बंद रहने वाले हैं।
हालांकि हिमाचल प्रदेश के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक खुले रहेंगे।

बैंक बंद होने पर कैसे करें जरूरी काम?
अगर आपके राज्य में बैंक किसी कारण की वजह से बंद रहते हैं, तो आप फिर भी कुछ जरूरी काम कर सकते हैं। जैसे आप यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। वहीं कैश निकालने के लिए अपने घर के पास स्थित किसी एटीएम मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यूपीआई के जरिए एक दिन में 20 ट्रांजेक्शन ही किया जा सकता है। इसके अलावा एक लाख रुपये तक ही ट्रांसफर करने की लिमिट रखी गई है।
वहीं आप कैश डिपॉजिट, चेक क्लियरेंस, बैंक में नया खाता खोलना, बैंक के जरिए किसी सरकारी स्कीम में जुड़ना इत्यादि काम नहीं कर पाएंगे।


