डेली संवाद, लखनऊ। Food Poisoning: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि लखनऊ में फूड प्वाइजनिंग से 4 बच्चों की मौत हो गई है और कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ के पारा इलाके में स्थित एक सरकारी पुनर्वास केंद्र में कथित तौर पर विषाक्त भोजन करने से चार बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य बीमार हो गए। बताया जा रहा है कि पुनर्वास केंद्र में रह रहे करीब 20 से अधिक बच्चे अचानक बीमार पड़ गए।
चार बच्चों की मौत
जिसके बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया यहां चार बच्चों की मौत हो गई। मरने वाले बच्चों में दो बालक और दो बालिकाएं शामिल है। वहीं घटना के बाद लखनऊ के जिलाधिकारी ने एक कमेटी बनाई है और स्वास्थ्य विभाग तथा खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी पीड़ित बच्चों से पूछताछ के लिए अस्पताल पहुंचे हैं।
जिला परिवीक्षा अधिकारी विकास सिंह ने इस बात की पुष्टि की कि इस केंद्र में 147 बच्चे हैं जिनमें बेसहारा और मानसिक रूप से अस्वस्थ बच्चे शामिल हैं। निर्वाण संस्थान के तहत अनाथ मानसिक रूप से कमजोर बालिकाओं को आश्रय दिया जाता हैं।


