डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी (Jai Krishna Singh Rodi) ने पंजाब विधानसभा का सत्र देखने आए श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज, माहिलपुर, गढ़शंकर (होशियारपुर) के विद्यार्थियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इस दौरान डिप्टी स्पीकर ने कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ विधानसभा और उसके सत्र की महत्ता को साझा किया। डिप्टी स्पीकर रोड़ी ने विद्यार्थियों को एक अच्छे नागरिक बनने के साथ-साथ नशे की लत से दूर रहने और अपने क्षेत्र, देश एवं माता-पिता का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
विशेष मुलाकात की
इसके साथ ही, डिप्टी स्पीकर ने शहीद-ए-आज़म श्री भगत सिंह और डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन से जुड़े विचार विद्यार्थियों से साझा किए और उन्हें अपना आदर्श बनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर रोड़ी ने कॉलेज के वर्तमान प्रिंसिपल और संबंधित स्टाफ मेंबर्स से भी विशेष मुलाकात की।


