डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News; वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्राप्त बजट में से लोक निर्माण विभाग ने फरवरी 2025 तक 85 प्रतिशत से अधिक बजट खर्च कर दिया था। यह जानकारी पंजाब के कैबिनेट मंत्री श्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. (Harbhajan Singh ETO) ने आज यहां जारी एक प्रेस बयान में दी।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के विधायक राणा गुरजीत सिंह ने विधानसभा में अपने भाषण के दौरान गलत तथ्य पेश करते हुए कहा कि पंजाब के लोक निर्माण विभाग द्वारा अब तक जारी बजट का केवल 40 प्रतिशत हिस्सा ही खर्च किया गया है, जबकि सच्चाई यह है कि फरवरी 2025 तक लोक निर्माण विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जारी बजट (Budget) का 85 प्रतिशत हिस्सा खर्च कर दिया, जिसके बिल कोषागार विभाग द्वारा पास भी किए जा चुके हैं।

बिजली 2024-25 में बढ़कर 16,058 मेगावाट हो गई
उन्होंने आगे कहा कि फरवरी और मार्च माह में लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए गए कार्यों के बिल भी आगामी दिनों में पास हो जाएंगे। इसी तरह, अकाली दल के विधायक मनप्रीत सिंह इयाली द्वारा बिजली उत्पादन और आपूर्ति को लेकर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान बिजली की अधिकतम मांग 13,431 मेगावाट थी, जो 2024-25 में बढ़कर 16,058 मेगावाट हो गई है।
इसी तरह, 2021-22 के दौरान बिजली की कुल मांग 62,589 मिलियन यूनिट थी, जो 2024-25 के दौरान 76,617 मिलियन यूनिट होने की उम्मीद है। साल 2021-22 में स्थापित क्षमता 13,892 मेगावाट थी, जबकि 2024-25 में यह बढ़कर 14,840 मेगावाट हो गई है।


