Jalandhar News: पंजाब के इतिहास का सबसे बड़ा बजट, सभी वर्गों और समुदायों का रखा गया ध्यान- पवन कुमार टीनू

Muskan Dogra
5 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Jalandhar News: आम आदमी पार्टी पंजाब (Punjab) के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता पवन कुमार टीनू ने पंजाब बजट 2025-26 की तारीफ की और बजट में अनूसूचित जाति समुदाय के लोगों के लिए विशेष प्रावधान करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

वीरवार को जालंधर में आप नेता तरनदीप सिंह सनी के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए पवन टीनू ने कहा कि यह बजट पंजाब के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है और इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया गया है। पवन टीनू ने अनुसूचित जाति वित्त निगम के तहत दलित परिवारों द्वारा 31 मार्च 2020 तक लिए गए 70 करोड़ रुपये के ऋण माफ करने के फैसले की विशेष रूप से तारीफ की।

कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद कुछ नहीं किया

उन्होंने कहा कि इस निर्णय से करीब 4650 से अधिक परिवारों को लाभ हुआ है जो उच्च ब्याज दरों और आर्थिक कठिनाइयों के कारण भुगतान करने में असमर्थ थे। उन्होंने इसके लिए कांग्रेस पार्टी की आलोचना की और कहा कि 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेताओं ने इस लोन को माफ करने का वादा कर दलित परिवारों का वोट ले लिया लेकिन सत्ता में आने के बाद कुछ नहीं किया।

छात्रवृत्ति के लिए ₹262 करोड़ आवंटित किए

इसके अलावा बजट में मुख्य आवंटन में अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए ₹262 करोड़, वंचित परिवारों की लड़कियों की शादी में सहायता के लिए आशीर्वाद योजना के तहत ₹36 करोड़ और महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, अलग-अलग विकलांग व्यक्तियों और तलाकशुदा या एकल महिलाओं को लाभ पहुंचाने वाले सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों के लिए ₹6,175 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

एंटी-ड्रोन सिस्टम के लिए ₹110 करोड़ आवंटित

वहीं सरकार ने मुफ्त बस सेवाएं जारी रखने के लिए ₹450 करोड़ और आंगनवाड़ी केंद्रों में महिलाओं और बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए पोषण अभियान के तहत ₹1,177 करोड़ आवंटित किए हैं। उन्होंने कहा कि यह बजट आप सरकार के नशे के खिलाफ अभियान और सरकार के नशे को खत्म करने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। बजट में सीमा पार से तस्करी को निपटने के लिए उन्नत एंटी-ड्रोन सिस्टम के लिए ₹110 करोड़ आवंटित किए गए हैं और ₹150 करोड़ पंजाब की पहली ड्रग जनगणना के लिए आवंटित किए गए हैं।

बेहतर उपाय खेल को बढ़ावा देना

टीनू ने कहा कि ड्रग्स को खत्म करने का एक बेहतर उपाय खेल को बढ़ावा देना है। इसलिए आप सरकार पंजाब की खेल परंपरा को भी पुनर्जीवित कर रही है। 2025-26 के बजट में खेल के लिए ₹979 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है, जो अब तक का सबसे अधिक है। वहीं हर गांव में खेल के मैदान और 3,000 से ज्यादा इनडोर जिम भी बनाए जा रहे हैं।

वहीं आप सरकार सेहतमंद पंजाब का भी निर्माण कर रही है। इस बार के बजट में 65 लाख परिवारों को स्वास्थ्य बीमा के अंतर्गत लाने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत ‘मुख्यमंत्री सरबत सेहत बीमा योजना’ के कवरेज को ₹5 लाख से बढ़ाकर ₹10 लाख प्रति परिवार किया गया है और इसके लिए ₹778 करोड़ आवंटित किए गए हैं।

गांवों की बदल जाएगी तस्वीर

रूरल डेवलपमेंट के लिए भी बजट में करीब 3500 करोड़ रुपए प्रावधान किया गया है, जिससे गांवों के करीब 19 हजार किलोमीटर लिंक सड़कों के मरम्मत और निर्माण कार्य किए जाएंगे, जिसके बाद गांवों की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी। इसके अलावा भी बजट में लोक-कल्याणकारी कार्यों के लिए भी हजारों करोड़ आवंटित किए गए हैं। इसके लिए पंजाब सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत मान तारीफ के पात्र हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
UP News: अनधिकृत ई रिक्शा व ऑटो के खिलाफ मंगलवार से चलेगा अभियान Punjab News: खालसा सृजन दिवस से पहले प्रो. भुल्लर को रिहा करे दिल्ली सरकार- प्रो. सरचंद सिंह Jalandhar News: जालंधर में 50 ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, DC ने रद्द किया लाइसेंस; दर्ज हो... Fraud Travel Agent: विदेश भेजने के नाम पर 14 लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला New Traffic Rules: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ट्रैफिक से जुड़े नियम, एक गलती पर रद्द हो जाएगा ड्राइविंग ल... Punjab News: IAS मालविंदर सिंह जग्गी 33 वर्षों की शानदार सेवाओं के पश्चात हुए सेवानिवृत्त Crime News: पुलिस के सामने दो भाइयों ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर Monalisa Director Arrest: महाकुंभ की मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाला डायरेक्टर गिरफ्तार, जाने क्या ह... Jalandhar News: जालंधर में किसानों और पुलिस के बीच झड़प, किसानों ने उखाड़ी बैरिकेडिंग, मंत्री मोहिंदर ... Two Helmets Mandatory: अब नया टू-व्हीलर खरीदने पर मिलेंगे दो हेलमेट, नितिन गडकरी ने किया ऐलान