डेली संवाद, नई दिल्ली। Travis Scott: अमेरिकन सिंगर और रैपर ट्रैविस स्कॉट (Travis Scott) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर उनके गाने अक्सर वायरल रहते हैं। अब सिंगर भारतीय फैंस को सरप्राइज़ देने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जी हां, खबर आ रही है कि इस साल ट्रैविस स्कॉट भारत (India) आने वाले हैं। यह विजिट उनके एक टूर के तहत होगी। अगर आप उनका शो अटेंड करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है।
राजधानी में करेंगे पहला कॉन्सर्ट
हिप-हॉप स्टार ट्रैविस स्कॉट अक्टूबर में जबरदस्त परफॉर्मेंस देने वाले हैं। विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना चुके रैपर हाई-ऑक्टेन सर्कस मैक्सिमस वर्ल्ड टूर के हिस्से के रूप में 18 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अपने फैंस से मिलने वाले हैं।
ट्रैविस स्कॉट ने आज (25 मार्च) अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को यह खास तोहफा दिया। रैपर ने अपने एशिया टूर सर्कस मैक्सिमस टूर 2025 के लिए एक पोस्टर जारी किया, जिसमें भारत, अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, चीन और जापान में उनके शो होने की जानकारी दी गई है।
ट्रैविस स्कॉट के टूर के बारे में…
ट्रैविस स्कॉट ‘Sicko Mode’, ‘Goosebumps’, ‘Highest in the Room’ और हालिया हिट ‘FE!N’ जैसे चार्टबस्टर गानों के लिए मशहूर हैं। उनका लेटेस्ट एल्बम ‘Utopia’ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। सर्कस मैक्सिमस वर्ल्ड टूर के तहत ट्रैविस स्कॉट 11 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग से अपना दौरा शुरू करेंगे।
इसके बाद वह 18 अक्टूबर को नई दिल्ली, 25 अक्टूबर को सियोल (दक्षिण कोरिया), 1 नवंबर को चीन, और अंत में 8 नवंबर को टोक्यो (जापान) में परफॉर्म करेंगे।

दुआ लीपा का कॉन्सर्ट था यादगार
ट्रैविस स्कॉट से पहले इंटरनेशनल सेंसेशन दुआ लीपा (Dua Lipa) ने भी भारत में एक यादगार कॉन्सर्ट किया था। यह शो मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एमएमआरडीए मैदान में हुआ था।
दुआ लीपा ने अपने कॉन्सर्ट में ‘Levitating X वो लड़की जो’ मैशअप परफॉर्म कर बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को भी ट्रिब्यूट दिया था। सुहाना खान ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी भी शेयर की थी। दुआ लीपा के कॉन्सर्ट की क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।


