Dilbagh Sweets Jalandhar: जालंधर के दिलबाग स्वीट्स के मालिक को नोटिस, नगर निगम कभी भी कर सकता है बड़ी कार्रवाई

Daily Samvad
2 Min Read
Dilbagh Sweets Jalandhar

डेली संवाद, जालंधर। Dilbagh Sweets Jalandhar: जालंधर के मेयर वनीत धीर अवैध कामर्शियल निर्माण को लेकर काफी सख्त हैं। नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच को सख्त आदेश जारी किया है कि शहर में अवैध कामर्शियल निर्माण नहीं होने चाहिए, इससे निगम खजाने को नुकसान हो रहा है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

जालंधर (Jalandhar) के मेयर वनीत धीर और कमिश्नर गौतम जैन की सख्ती के बाद एडिशनल कमिश्नर राकेश सिंह ने बिल्डिंग ब्रांच को एक्शन मोड पर रहने को कहा है। जिससे आज शहर में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। इसी क्रम में आज आदर्श नगर में स्थित दिलबाग स्वीट्स (Dilbagh Sweets) के दो मंजिला अवैध निर्माण को नोटिस जारी किया गया है।

Vaneet Dhir Mayor Jalandhar
Vaneet Dhir Mayor Jalandhar

नगर निगम को लाखों रुपए का नुकसान

हैरानी इस बात की है दिलबाग स्वीट्स अवैध रूप से दो मंजिला कामर्शियल कांप्लैक्स में बदल गया, लेकिन निगम के इंस्पैक्टर, एटीपी और एमटीपी रहे अफसरों को पता ही नहीं चला। अवैध रूप से निर्माण के कारण नगर निगम को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा के आदेश पर आज बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने दिलबाग स्वीट्स (Dilbagh Sweets) के मालिक को नोटिस जारी कर दिया है। एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने बताया कि दिलबाग स्वीट्स (Dilbagh Sweets) अवैध रूप से दो मंजिला बन गया है। इसे नोटिस जारी किया गया है, इस पर सख्त कार्रवाई होगी।

Iqbalpreet-Singh-Randhawa-MTP
Iqbalpreet-Singh-Randhawa-MTP

Dilbagh Sweets सील होगा, या डिच चलेगी?

नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक दिलबाग स्वीट्स (Dilbagh Sweets) या तो सील किया जाएगा, या फिर इस पर डिच चलाई जाएगी। सूत्र बता रहे हैं कि दो दुकानों को जोड़कर दिलबाग स्वीट्स (Dilbagh Sweets) ने दो मंजिला कामर्शियल कांप्लैक्स खड़ा कर दिया है। इससे निगम को लाखों रुपए का नुसकान हुआ है। इसकी शिकायत कई महीने से चल रही थी।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *