डेली संवाद, म्यांमार। Earthquake: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि म्यांमार (Myanmar) में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके देखने को मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर गहराई में था और इसका केंद्र मंडाले शहर के पास स्थित था। भूकंप के झटकों का असर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक तक महसूस हुआ। झटकों से लोग दहशत में आ गए और अपने घरों-दफ्तरों से बाहर निकल आए।

बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके इतने तेज थे कि यहां एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर ढह गया। वहीं, सैकड़ों लोग घबराकर इमारतों से बाहर निकल आए। इस भूकंप से म्यांमार में हुए नुकसान को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।


