डेली संवाद, बरनाला। Firing In Punjab: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में नाके पर जांच कर रही पुलिस पार्टी पर फायरिंग हुई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह बरनाला-मानसा रोड पर नाके पर जांच कर रही पुलिस पार्टी पर फायरिंग हो गई। इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और कार चालक के पैर में गोली लग गई।
गाड़ी में नशे वाली गोलियां और हथियार मिले
जिसके बाद उसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और उसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को जांच के दौरान गाड़ी में नशे वाली गोलियां और हथियार मिले है।

पुलिस ने बरनाला-मानसा रोड पर नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान कार को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन गाड़ी ने सामने से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की। इस दौरान एक कार सवार के पैर में गोली लग गई, जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


