Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स में पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए इंटर-कॉलेज सस्टेनेबिलिटी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

Muskan Dogra
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस लोहारां में “स्पीक अप फॉर द प्लैनेट” शीर्षक से इंटर-कॉलेज सस्टेनेबिलिटी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करके पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

लिटरेरी क्लब और एनवायरनमेंटल सेल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने छात्रों को सस्टेनेबिलिटी पर अपने विचार व्यक्त करने और जिम्मेदार पर्यावरणीय प्रथाओं के लिए प्रोत्साहित करने का एक प्रेरणादायक मंच प्रदान किया। आइएचजीआई कैंपस के एचएम बिल्डिंग स्थित होराइजन हॉल में आयोजित इस प्रतियोगिता में 22 से अधिक कॉलेजों और संस्थानों का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

निष्पक्ष मूल्यांकन सुनिश्चित करने के लिए, प्रत्येक संस्थान को एक अद्वितीय कोड दिया गया था और प्रतिभागियों ने निर्दिष्ट पहचानकर्ताओं के तहत प्रतिस्पर्धा की। प्रतियोगिता में दो प्रतिष्ठित निर्णायकों की उपस्थिति रही: रूपिंदर कौर, (प्रिंसिपल, डिप्स, कपूरथला) तथा सरगम थिंड (डिप्टी डायरेक्टर, बेबे के ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, वारा जोध सिंह, जिला जालंधर) उनकी गहन विशेषज्ञता और व्यावहारिक निर्णय ने कार्यक्रम की विश्वसनीयता को बढ़ाया।

यह प्रतियोगिता विचारोत्तेजक चर्चाओं का एक मंच बन गई, जिसमें छात्रों ने असाधारण वक्तृत्व कौशल का प्रदर्शन किया और पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर प्रभावी तर्क प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों ने सस्टेनेबिलिटी के लिए अभिनव समाधान प्रस्तावित किए, जिससे श्रोताओं को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय कदम उठाने के लिए प्रेरित किया।

प्रतियोगिता के विजेता :

  • प्रथम स्थान : शोभना अग्रवाल (एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स)
  • दूसरा स्थान : अपेक्षा शर्मा (केएमवी कॉलेज)
  • तीसरा स्थान : सिमरनजीत कौर सिद्धू (जीएनए यूनिवर्सिटी)
  • सांत्वना पुरस्कार :
  • प्रथम – नितिका (लायलपुर खालसा कॉलेज टेक्निकल कैंपस)
  • द्वितीय – हरगुन कौर (सीटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, शाहपुर)
  • तृतीय – तानिया (इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस)

कार्यक्रम का समापन विजेताओं की घोषणा तथा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें प्रतिभागियों, आयोजकों और निर्णायकों के समर्पण की सराहा गया। इंटर कॉलेज सस्टेनेबिलिटी भाषण प्रतियोगिता ने न केवल सस्टेनेबिलिटी पर महत्वपूर्ण चर्चाओं की शुरुआत की बल्कि युवा दिमागों को पर्यावरण संरक्षण के लिए सक्रिय अधिवक्ता बनने के लिए प्रेरित किया।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर के भारत नगर में श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा साहिब के पास शराब ठेका खुलने से आ... Liquor Shops: शराब पीने वालों के लिए खुशखबरी, सुप्रीम कोर्ट ने हटाई रोक Punjab News: पंजाब में इस दिन बंद रहेंगे सभी बस स्टैंड, PRTC-पनबस यूनियन ने किया ऐलान Punjab News: अटारी-वाघा बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी के समय में हुआ बदलाव, अब इस समय होगी ATM Card: काम नहीं कर रहा है ATM कार्ड? तो इन आसान ट्रिक से ऑर्डर करें नया कार्ड Blast In Punjab: पंजाब में एक बार फिर पुलिस चौकी में ब्लास्ट, मचा हड़कंप Weather Update: बढ़ते तापमान के बीच राहत की खबर,1 से 4 अप्रैल तक इन जिलों में होगी भारी बारिश Liquor Shops Closed: शराब पीने वालों के लिए बड़ी खबर, 3 दिन बंद रहेंगे ठेके; हाई कोर्ट ने जारी किया आ... Kim Soo-Hyun: Kim Sae-Ron के साथ रिलेशनशिप में थे किम सू-ह्यून? एक्टर ने खोलें कई नए राज Jalandhar News: जालंधर के युवक की विदेश में हार्ट अटैक से मौत, सदमे में परिवार