डेली संवाद, हरियाणा। Opium Cultivation: एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल यूनिवर्सिटी में अफीम की खेती का मामला सामने आया है। पुलिस ने यूनिवर्सिटी में छापेमारी कर 400 अफीम के पौधे बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा (Haryana) के सोनीपत (Sonipat) में राई एजुकेशन सिटी में एक यूनिवर्सिटी कैंपस में नशे की खेती का मामला सामने आया है। पुलिस ने यूनिवर्सिटी में छापेमारी कर 400 अफीम के पौधे बरामद किए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
बताया जा रहा है कि राई एजुकेशन सिटी में यूनिवर्सिटी पुलिस कमिश्नर कार्यालय से महज कुछ दूरी पर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन के कैंपस में अफीम की खेती की जा रही थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन के कैंपस में अफीम की खेती की जा रही है।

जिसके बाद पुलिस वहां छापेमारी करने पहुंची तो उन्हें लगभग 1000 वर्ग फुट में फैली अफीम की खेती मिली। इस दौरान मौके पर मौजूद माली संत लाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया, जो पिछले 9 साल से यहां काम कर रहा था। पुलिस ने बताया कि इन पौधों से कई बार अफीम निकाली जा चुकी है।


