डेली संवाद, भिवानी। Patwari Suspend: डीसी का एक सुरीला अंदाज तब देखने को मिला जब वह एक गांव में लोगों की समस्याएं सुनने गए थे लेकिन उस दौरान लोग उनसे रागनी सुनने की फरमाइश करने लग पड़े।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
तभी डीसी ने लोगों को निराश ना करते हुए अपने ही अंदाज में “हे त्रिलोकी भगवान प्यारे तने तारे नर नारी जो बनके दास रहा” रागनी सुना डाली। दरअसल हरियाणा (Haryana) के पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल के गांव में भिवानी के DC महावीर कौशिक लोगों की समस्या सुनने के लिए पहुंचे थे।
पहले भी सार्वजनिक मंच से रागनी सुना चुके
इस दौरान लोगों ने उनसे रागनी गाने की फरमाइश की। तभी DC ने भी लोगों को निराश नहीं किया और अपने ही अंदाज में “हे त्रिलोकी भगवान प्यारे तने तारे नर नारी जो बनके दास रहा” रागनी सुना डाली। बता दे कि ये पहला मौका नहीं है जब उन्होंने रागनी सुनाई हो। इससे पहले भी वह सार्वजनिक मंच से रागनी सुना चुके हैं।
बता दे कि 25 मार्च को DC महावीर कौशिक रात्रि ठहराव कार्यक्रम के लिए पूर्व CM बंसीलाल के गांव गोलागढ़ में पहुंचे थे। यहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान ग्रामीणों ने इंतकाल संबंधित शिकायत की। इसके बाद DC ने मौके पर गांव के पटवारी को सस्पेंड करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


