डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर आग लगनी शुरू हो गई है। ब्रेंट क्रूड का भाव लगातार बढ़ रहा है और 74 डॉलर को पार कर गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इस बीच शुक्रवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भी असर पड़ा है। आज कई शहरों में कीमतें बदल गई हैं। हालांकि, महानगरों में तेल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है।

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, नोएडा में पेट्रोल 11 पैसे सस्ता हुआ और 96.65 रुपये लीटर बिक रहा है। डीजल भी यहां 11 पैसे गिरकर 89.82 रुपये लीटर हो गया है। यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 15 पैसे गिरावट के साथ 96.42 रुपये लीटर और डीजल 14 पैसे गिरकर 89.82 रुपये लीटर हो गया है।
बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल आज 11 पैसे सस्ता होकर 107.48 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल 10 पैसे गिरकर 94.26 रुपये लीटर बिक रहा है। कच्चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में भी उछाल आया है. ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 74.08 डॉलर प्रति बैरल के भाव चल रहा है।


