डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब विधान सभा (Punjab Vidhan Sabha) द्वारा बजट सत्र के अंतिम दिन विधानक कार्यवाही के दौरान आज तीन बिल (Bill) पारित किए गए।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया (Hardeep Singh Mundia) ने ‘द इंडियन स्टैंप (पंजाब संशोधन) बिल 2025’ पेश किया।

तीन बिल विधान सभा द्वारा पारित
जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर द्वारा ‘द ट्रांसफर ऑफ प्रिजनर्स (पंजाब संशोधन) विधेयक 2025’ और खनन मंत्री बरिंदर गोयल द्वारा ‘द पंजाब रेगुलेशन ऑफ क्रशर यूनिट्स एंड स्टॉकिस्ट्स एंड रिटेलर्स बिल 2025’ पेश किया गया। तीनों बिल विधान सभा द्वारा पारित किए गए।






