डेली संवाद, लुधियाना। Gas Leak In Punjab: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में जहरीली गैस से भरा टैंकर पलट गया है जिसके बाद मौके पर हाहाकार मच गई और लोगों में दहशत फैल गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला लुधियाना (Ludhiana) में बस स्टेंड नजदीक एलीवेटेड पुल पर कार्बन डाई आक्साईड गैस (CO2) से भरा टैंकर अचानक पलट गया। इस दौरान टैंकर चला रहे ड्राइवर ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।
टैंकर के टायर का टूटा पिन
ड्राइवर ने जानकरी देते हुए बताया कि वह टैंकर को बठिंडा से लेकर आ रहा था और उसको शेरपुर में अनलोड करना था। इस दौरान पुल पर अचानक टैंकर के टायर का पिन टूट गया जिस कारण स्टेयरिंग का संतुलन बिगड़ गया और टैंकर पलट गया। जिसके कारण गैस का रिसाव होने लग पड़ा।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और सबसे पहले ट्रैफिक को रोका गया ताकि कोई बड़ा हादसा न हो सके। इसके साथ ह ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंच जेसीबी बुलाई जिसकी मदद से टैंकर को सड़क से हटाया और मामले की जांच की जा रही है।


