डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) के पूर्व विधायक शीतल अंगुराल (Sheetal Angural) की थाना भार्गव कैंप में एसएचओ (SHO) के साथ टकराव हो गया है। इस दौरान उनकी दरोगा के साथ जमकर बहस हुई। पता चलने पर पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) सहित कई पार्षद तुरंत थाने पहुंच गए और उन्होंने एसएचओ के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इसके बाद मौके पर पहुंचे जालंधर (Jalandhar) वेस्ट के ACP (ACP West) ने किसी तरह सारा मामला शांत करवाया और धरना प्रदर्शन खत्म करवाया। पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने कहा- हमारे नेताओं के प्रति पुलिस का रवैया बहुत ही निंदा योग्य था। हमारी पार्टी किसी भी नशा बेचने वाले के लिए नहीं खड़ी होगी और पंजाब पुलिस की मुहिम का भी हम साथ देंगे।

एसएचओ के साथ जमकर बहस बाजी
सुशील रिंकू ने कहा कि पंजाब पुलिस उक्त मुहिम में काम ढंग से करे। मुहिम की आड़ में पार्टी बाजी न की जाए। पार्टी के जालंधर प्रधान और पूर्व विधायक अंगुराल जब थाने पहुंचे से एसएचओ भार्गव कैंप ने बुरा बरताव किया। जिसके चलते नेताओं की एसएचओ के साथ जमकर बहस बाजी हुई।
सुशील रिंकू ने कहा कि हमारी पार्टी का अगर कोई भी व्यक्ति नशा बेचता है तो हमारी पार्टी कभी भी ऐसे व्यक्ति के लिए नहीं खड़ी होगी। पूर्व सांसद रिंकू ने कहा- आज पंजाब के लोग अपने इंसाफ के लिए तड़प रहे हैं। आने वाले समय में ये लोग आम आदमी पार्टी की सरकार को जवाब देंगे।

नशे पर एक्शन की आड़ में धक्का कर रहे आप नेता
पूर्व विधायक शीतल अंगुराल ने कहा- हमारे कार्यकर्ता और पार्षद सोनिया पाहवा के पति संदीप पाहवा को पुलिस ने बुलाया गया था। मगर उनके गलत बरताव की वजह से हमारी पार्टी के नेताओं को इकट्ठा किया गया था। पंजाब का नशे के खिलाफ एक्शन सराहनीय है। मगर कुछ नेता उक्त एक्शन की आड़ में पार्टी के नेताओं को परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसी कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


