डेली संवाद, नई दिल्ली। MNREGA: मनरेगा (Mahatma Gandhi NREGA) के तहत काम करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि केंद्र सरकार ने मनरेगा के तहत काम करने वाले श्रमिकों के लिए बड़ा फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक भारत सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत काम करने वाले श्रमिकों के वेतन में वृद्धि की घोषणा की है। केंद्र सरकार ने इसके संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि यह बढ़ोतरी 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगी।
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने यह आदेश महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, 2005 की धारा 6 की उपधारा (1) के तहत जारी किया है। उत्तर प्रदेश में जहां अब तक मनरेगा के तहत मजदूरी 217 रुपये थी, अब यह बढ़कर 252 रुपये हो जाएगी।


