डेली संवाद, गुरदासपुर। Punjab News: विदेश से आए दिन पंजाब (Punjab) के लोगों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के युवक की विदेश में मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के युवक की न्यूजीलैंड (New Zealand) में मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान गुरचरण सिंह (29 वर्षीय) के रूप में हुई है जोकि गुरदासपुर के गांव भुल्लेचक्क का रहने वाला बताया जा रहा है।
जेल अधिकारी के पद पर नियुक्त था मृतक
बताया जा रहा है कि युवक लगभग 11 साल पहले स्टडी वीजा पर न्यूजीलैंड गया था और न्यूजीलैंड पुलिस में अधिकारी की नौकरी हासिल की थी। इसके बाद वह न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन में जेल अधिकारी के पद पर नियुक्त हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार जब वह अपनी नौकरी पर जा रहा था तो उसकी कार का एक्सीडेंट हो गया जिसमें उसकी मौत हो गई। बेटे की मौके की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।


