डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब (Punjab) का सबसे महंगा लाडोवाल टोल प्लाजा के रेट में बढ़ोतरी की गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना-जालंधर हाईवे पर लाडोवाल टोल प्लाजा पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा टोल रेट में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया गया है। 1 अप्रैल से टोल प्लाजा पर नए रेट लागू किए जाएंगे।
बताया जा रहा है कि 5% टोल रेट में बढ़ोतरी की गई है जो 31 मार्च रात 12 बजे लागू हो जाएगी। इसके बाद कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहनों को 15 रुपए, हल्के कॉमर्शियल वाहनों को 25 रुपए और बस या ट्रक व 3XL कॉमर्शियल वाहनों को 45 रुपए पहले से अधिक देने होंगे।






