Himachal News: हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा, 3 महिला समेत 6 लोगों की मौत, कई घायल

Daily Samvad
3 Min Read
Himachal Pradesh News

डेली संवाद, कुल्लू। Himachal News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बड़ा हादसा हुआ है। धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण (Manikaran) में रविवार शाम बड़ा हादसा हो गया। गुरुद्वारा साहिब के नजदीक तेज हवा चलने से बड़ा पेड़ गिर गया। उसकी चपेट में आए 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यहां पर गाड़ियों का लंबा जाम था। इसी दौरान बड़ा पेड़ गाड़ियों पर गिर गया। जिसकी चपेट में कई लोग आ गए। हादसे में तीन महिला समेत छह लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कायल का एक पेड़ तेज हवा के चलते गिर गया है। नीचे जाम के कारण खड़ी गाड़ियों पर पेड़ गिरने से यह हादसा हो गया है।

manikaran
manikaran

आग लगने से पेड़ हो गया था कमजोर

सूचना मिलते ही कुल्लू से प्रशासन की टीम, पुलिस दमकल विभाग की टीमें घटना स्थल पर पहुंची हैं। तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू किया गया। बता दें कि इस स्थान पर रेहड़ी-पटरी भी लगाई जाती थी। जिस कारण अक्सर यहां पर जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में नव संवत के दिन कुछ समय तेज तूफान चला और गुरुद्वारा साहिब जाने वाले स्थान के पास गाड़ियों का लंबा जाम लगा हुआ था।

कहा जा रहा है कि कुछ समय पहले जंगल में लगाई आग के कारण पेड़ खोखला हो चुका था। जिस कारण वह गिर गया और उसकी चपेट में 11 से अधिक लोग आ गए। जिसमें छह की मौत हो गई, जिसमें एक रेहड़ी संचालक महिला के अलावा वाहन चालक शामिल है। हादसे के बाद घायलों को कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है।

died
died

तीन शवों की हुई पहचान

हादसे में तीन महिला समेत छह लोगों की मौत हो गई है। जिसमें से तीन लोगों की पहचान हो पाई है। रीना पुत्री हंसराज, वर्षिणी पुत्री रमेश और नेपाली नागरिक समीर गुरंग की मौत हो गई है। तीन शवों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं, रमेश, पल्लवी और भार्गव गंभीर रूप से घायल हैं।

आज वीकेंड होने के चलते संडे के दिन पर्यटक काफी संख्या में मणिकर्ण घाटी आए थे। सड़क पर जाम लगने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। हादसे में छह लोगों की जान चली गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब पुलिस ने 59 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, 1.6 किलो हेरोइन बरामद Punjab News: पंजाब पुलिस द्वारा PCC के लिए QR कोड प्रमाणिकता की शुरुआत Punjab News: मीत हेयर ने संसद में वक्फ़ बिल का किया सख्त विरोध Jalandhar News: जालंधर में Flash Complex के अवैध निर्माण समेत वेस्ट और सैंट्रल हलके में नगर निगम टीम... Punjab News: विजिलेंस का एक्शन, रिश्वत लेते हुए पटवारी और उसके सहायक काबू Punjab News: मोहिंद्र भगत द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को पड़ोसी राज्यों में बागवानी क्षेत्र का अध्ययन क... Punjab News: राज्य सूचना कमिश्नर हरप्रीत संधू ने UT के मुख्य सचिव को अपनी चित्र कला की पेश Punjab News: बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गढ़ी ने DGP को DO लिखा Punjab News: केजरीवाल ने पंजाब के युवाओं और बच्चों से की भावुक अपील Punjab News: नशा तस्करों को भगवंत मान की चेतावनी– "नशा तस्कर यह भूल जाएं कि उन्हें चैन से जीने देंगे...