डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) की भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार द्वारा ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के तहत आज जालंधर (Jalandhar) में फिर से बड़ी कार्ऱवाई हुई। पुलिस बल की मौजूदगी में कुख्यात महिला तस्कर के घर को बुलडोजर चला कर ढहा दिया गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
एसएसपी (जालंधर ग्रामीण) गुरमीत सिंह के नेतृत्व में ड्रग तस्कर के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि गांव पासला (थाना नूरमहल) निवासी कुख्यात महिला तस्कर जसविंदर कौर उर्फ जस्सी के घर पर बुलडोजर चलाया गया है।

4 मरले जमीन पर अवैध कब्जा
गांव पासला निवासी अमरजीत सिंह उर्फ रम्मी की पत्नी जसविंदर कौर उर्फ जस्सी लंबे समय से नशा तस्करी कर रही थी। उन्होंने गांव पासला की पंचायती गली में करीब 3-4 मरले जमीन पर अवैध कब्जा करके उस पर बाथरूम व दीवारें बना ली थीं। जिसकी शिकायत गांव के सरपंच ने की थी।







