Punjab News: पंजाब में 43 हजार एकड़ से अधिक क्षेत्र में मत्स्य पालन

Mansi Jaiswal
4 Min Read
Fish farming is being done in more than 43 thousand acres of area in Punjab

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां (Gurmeet Singh Khuddian) ने बताया कि मत्स्य पालन क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति करते हुए राज्य प्राकृतिक जल स्रोतों, निजी तालाबों और पंचायतों के पोखरों से सालाना कुल 1,81,188 टन मछली का उत्पादन कर रहा है। वर्तमान में राज्य में 43,973 एकड़ क्षेत्र मत्स्य पालन के अंतर्गत है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

वे एसएएस नगर (मोहाली) में एक होटल में मत्स्य पालन विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। इस सेमिनार का उद्देश्य मत्स्य पालकों को नवीनतम तकनीक, सर्वोत्तम प्रथाओं और मत्स्य पालन के आधुनिक तरीकों के बारे में जागरूक करना था। इसमें 300 से अधिक किसान और अधिकारी शामिल हुए।

Gurmeet Singh Khudian, Minister of Animal Husbandry, Dairy Development and Fisheries
Gurmeet Singh Khudian

सरकारी मछली बीज फार्मों पर…

खुड्डियां ने बताया कि मत्स्य पालन क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए 16 सरकारी मछली बीज फार्मों पर वार्षिक लगभग 14 करोड़ उच्च गुणवत्ता वाले बीज तैयार कर किसानों को सब्सिडी पर उपलब्ध कराए जाते हैं।

मत्स्य पालन के अलावा पंजाब राज्य झींगा पालन में भी प्रगति कर रहा है। श्री मुक्तसर साहिब, बठिंडा, मानसा, फरीदकोट और फाजिल्का जैसे पांच दक्षिण-पश्चिमी जिलों में हजारों एकड़ भूमि पहले क्षारीयता और लवणीयता के कारण खेती के लिए अनुपयोगी थी। स गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि अब इन जिलों में झींगा पालन किया जा रहा है, जिससे किसानों को लागत निकालने के बाद प्रति एकड़ 2.5 से 4 लाख रुपये की शुद्ध आय हो रही है।

सब्सिडी वितरित की

कैबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर जिला फतेहगढ़ साहिब के दो अग्रणी मत्स्य पालकों, श्री अमितेश्वर सिंह गिल और जिला कपूरथला के श्री परमिंदरजीत सिंह को सम्मानित किया।

मत्स्य पालन निदेशक जसवीर सिंह ने बताया कि विभाग ने केंद्र प्रायोजित योजना के तहत पिछले 4 वर्षों में 618 परिवारों को 30 करोड़ रुपये से अधिक की सब्सिडी वितरित की है। उन्होंने आगे कहा कि श्री खुड्डियां के नेतृत्व और प्रमुख सचिव श्री राहुल भंडारी के मार्गदर्शन में विभाग वर्तमान में मत्स्य पालन से जुड़े विभिन्न परियोजनाओं जैसे कि मछली और झींगा पालन के तहत क्षेत्र विस्तार, मत्स्य उत्पादों के परिवहन के लिए वाहन, आरएएस और बायो-फ्लोक यूनिट, मछली कियोस्क, मिनी फिश फीड मिल आदि के लिए सब्सिडी प्रदान कर रहा है।

कॉमन सर्विस सेंटर, पंजाब के प्रमुख श्री भूपिंदर सिंह ने मत्स्य पालकों को सरकार द्वारा तैयार किए जा रहे डेटाबेस के बारे में जानकारी दी और किसानों को राष्ट्रीय मत्स्य पालन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण के लाभों से अवगत कराया। उप निदेशक श्री गुरप्रीत सिंह और सहायक निदेशक मत्स्य पालन सतिंदर कौर ने किसानों को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत विभिन्न परियोजनाओं की उपलब्धियों के बारे में बताया और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मत्स्य पालकों का आभार व्यक्त किया।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Daily Horoscope: व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग, किसी नए कार्य की शुरुआत आज आप कर सकते, जाने राशिफल Aaj ka Panchang: आज मां कात्यायनी की करें पूजा-अर्चना, पंडित अनिल शुक्ला से जाने पंचांग Punjab News: पंजाब पुलिस ने 59 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, 1.6 किलो हेरोइन बरामद Punjab News: पंजाब पुलिस द्वारा PCC के लिए QR कोड प्रमाणिकता की शुरुआत Punjab News: मीत हेयर ने संसद में वक्फ़ बिल का किया सख्त विरोध Jalandhar News: जालंधर में Flash Complex के अवैध निर्माण समेत वेस्ट और सैंट्रल हलके में नगर निगम टीम... Punjab News: विजिलेंस का एक्शन, रिश्वत लेते हुए पटवारी और उसके सहायक काबू Punjab News: मोहिंद्र भगत द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को पड़ोसी राज्यों में बागवानी क्षेत्र का अध्ययन क... Punjab News: राज्य सूचना कमिश्नर हरप्रीत संधू ने UT के मुख्य सचिव को अपनी चित्र कला की पेश Punjab News: बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गढ़ी ने DGP को DO लिखा