डेली संवाद, चंडीगढ़। Holiday News: मार्च का महीना आज खत्म होने जा रहा है इसके बाद अप्रैल महीना शुरू हो जाएगा। मार्च के महीने में पंजाब (Punjab) में बच्चों ने छुट्टियों का काफी आनंद लिया है क्योंकि इस महीने पंजाब सरकार द्वारा काफी छुट्टियों का ऐलान किया गया था।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इसके बाद अब अप्रैल महीना भी बच्चों के लिए काफी खुशी भरा रहने वाला है क्योंकि इस महीने भी बहुत छुट्टियां है जिससे एक बार फिर स्कूली बच्चों की मौज लगने वाली है। इस महीने पंजाब सरकार द्वारा सात छुट्टियों का ऐलान किया गया है।
महीने में 7 छुट्टियां

इस महीने इस महीने राम नवमी (6 अप्रैल, रविवार), श्री गुरु नाभा दास जी जन्म दिवस (8 अप्रैल, मंगलवार), महावीर जयंती (10 अप्रैल, गुरुवार), बैसाखी (13 अप्रैल, रविवार), जन्मदिन डॉ. बी. आर. अंबेडकर (14 अप्रैल, सोमवार), गुड फ्राइडे (18 अप्रैल, शुक्रवार) और भगवान परशुराम जन्म उत्सव (29 अप्रैल, मंगलवार) की छुट्टी है।


