डेली संवाद, नई दिल्ली। Monalisa Director Arrest: महाकुंभ मेले के दौरान वायरल गर्ल मोनालिसा (Mahakumb Viral Girl Monalisa) को फिल्म में काम करने का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर शारीरिक शोषण का आरोप है। दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद निर्देशक सनोज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया।
डायरेक्टर को गाजियाबाद से किया गिरफ्तार
आरोप है कि डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने हीरोइन बनने की ख्वाहिश रखने वाली एक छोटे शहर की लड़की के साथ कई बार रेप किया। सेंट्रल दिल्ली पुलिस के नबी करीम थाने की टीम ने डायरेक्टर सनोज मिश्रा को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है।
सोशल मीडिया के जरिए हुई मुलाकात
पीड़िता के मुताबिक, उसकी आरोपी फिल्म डायरेक्टर से मुलाकात 2020 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। उस समय वह झाँसी में रहती थी। कुछ देर तक दोनों के बीच बातचीत चलती रही और फिर 17 जून 2021 को डायरेक्टर ने उसे फोन किया और बताया कि वह झांसी रेलवे स्टेशन पहुंच गया है।

आत्महत्या करने की दी धमकी
जब पीड़िता ने सामाजिक दबाव का हवाला देकर मिलने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने आत्महत्या करने की धमकी दी। डरकर पीड़िता उससे मिलने पहुंची। अगले दिन 18 जून 2021 को आरोपी ने फिर फोन किया और आत्महत्या की धमकी देते हुए रेलवे स्टेशन बुलाया।
नशीला पदार्थ खिलाकर शारीरिक शोषण किया
आरोप है कि झांसी का रहने वाला आरोपी उसे एक रिसॉर्ट में ले गया और नशीला पदार्थ खिलाकर उसका शारीरिक शोषण किया। पीड़िता ने एफआईआर में बताया कि आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लीं और विरोध करने पर उन्हें सार्वजनिक करने की धमकी दी।

फिल्मों में काम करने का दिया लालच
इसके बाद डायरेक्टर ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार अलग-अलग जगहों पर बुलाया और शारीरिक संबंध बनाए। इसके अलावा उसे फिल्मों में काम करने का भी लालच दिया गया। इसी उम्मीद में पीड़िता मुंबई आ गई और आरोपी के साथ रहने लगी। लेकिन वहां भी आरोपी उसका शोषण करता रहा और कई बार उसके साथ मारपीट की।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने तीन बार जबरन उसका गर्भपात कराया। फरवरी 2025 में आरोपी ने उसे छोड़ दिया और शिकायत करने पर उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी दी।


