डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने बड़ा कदम उठाया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इस कदम से बच्चों को काफी लाभ मिल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए बसों की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से बच्चों को काफी फायदा मिला है।
205 स्कूलों के लिए बस सेवा शुरू की
सीएम मान ने कहा कि अब सरकारी स्कूलों के छात्रों को बसों में सफर करते देख उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। इससे पहले किसी भी सरकार ने ऐसी सुविधा की कल्पना नहीं की थी। पंजाब सरकार ने राज्य के विभिन्न भागों में लगभग 205 स्कूलों के लिए बस सेवा शुरू की है।


