डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: प्रदेशभर के स्कूलों में 1 अप्रैल से शुरू हो रहे नए शैक्षणिक सत्र को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार (Punjab Govt) ने आज घोषणा की है कि प्रदेश के सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूल सुबह 8 बजे खुलेंगे और दोपहर 2 बजे बंद होंगे।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए एस.सी.ई.आर.टी., पंजाब की निदेशक अमनिंदर कौर बराड ने बताया कि इस संबंध में पत्र पहले ही जारी किया जा चुका है।

दिए ये निर्देश
जिसमें सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को प्रदेश के सभी प्राइमरी, मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में नए समय का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।


