Sanjay Dutt: सालों बाद बड़े पर्दे पर फिर दिखेगी दिग्गज सितारों की जोड़ी, संजय दत्त ने दी कन्फर्मेशन

Daily Samvad
3 Min Read
Salman Khan & Sanjay Dutt

डेली संवाद, मुंबई। Sanjay Dutt: बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारे, संजय दत्त और सलमान खान, एक बार फिर साथ नजर आने के लिए तैयार हैं। 90 के दशक में ‘चल मेरे भाई’ और ‘साजन’ जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके सलमान (Salman Khan) और संजय फिर एक बार साथ फिल्म कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही सलमान खान ने ‘सिकंदर’ के प्रेस मीट में इस पर बात की थी। अब संजय दत्त ने भी इस पर कन्फर्मेशन दे दी है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

उनका कहना है कि वो छोटे भाई सलमान के साथ काम करने पर बेहद खुश हैं। हालांकि एक्टर की मानें तो अपकमिंग फिल्म में दोनों के बीच टशन देखने मिलेगी। हाल ही में संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म ‘द भूतनी’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया था। इस दौरान संजय दत्त से पूछा गया कि क्या वो वाकई सलमान के साथ काम कर रहे हैं।

Salman Khan & Sanjay Dutt
Salman Khan & Sanjay Dutt

सुपरहिट होगी सिकंदर- संजय

इस पर संजय दत्त ने कहा, जी बिल्कुल कर रहे हैं हम लोग, हम दो भाई मिलकर…आपने साजन देख ली, आपने चल मेरे भाई देख ली। अभी दोनों में टशन देख लीजिए। ये एक एक्शन फिल्म है और मैं बहुत खुश और एक्साइटेड हूं कि मैं छोटे भाई के साथ काम करूंगा 25 साल बाद।

सलमान खान की फिल्म सिकंदर पर बात करते हुए संजय दत्त ने कहा है, वो (सलमान) मेरा छोटा भाई है। उसके लिए बहुत प्रार्थना करता हूं, भगवान ने उसको बहुत कुछ दिया है। ये पिक्चर सुपरहिट होगी।

OTT

होगा भरपूर एक्शन

बताते चलें कि सलमान खान ने भी कुछ समय पहले सिकंदर के प्रेस मीट में संजय के साथ फिल्म करने पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि ये अपकमिंग फिल्म नेक्स्ट लेवल होने वाली है, जिसमें भरपूर एक्शन देखने मिलेगा।

सलमान खान की सिकंदर 30 मार्च को रिलीज हुई है। फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। फिल्म को एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है। वहीं संजय दत्त जल्द ही फिल्म द भूतनी में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ मौनी रॉय अहम किरदार में हैं।

Salman Khan Death Threat
Salman Khan

दो फिल्मों में नजर आए संजय-सलमान, दोनों सुपरहिट

संजय दत्त और सलमान खान सबसे पहले 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘साजन’ में साथ नजर आए थे। फिल्म में माधुरी दीक्षित लीड रोल में थे। ये एक जबरदस्त हिट रही थी, जिसके गाने भी चार्टबस्टर थे।

इसके 9 साल बाद साल 2000 में ये जोड़ी फिल्म ‘चल मेरे भाई’ में बनी। फिल्म में करिश्मा कपूर फीमेल लीड थीं। फिल्म को डेविड धवन और दीपक शिवदासानी ने मिलकर डायरेक्ट किया था।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *