डेली संवाद, नई दिल्ली। ATM Card: इस डिजिटलाइज दुनिया में आप घर बैठे कई सामान ऑर्डर कर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो मोबाइल के जरिए एटीएम कार्ड (ATM Card) के लिए भी ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए बैंक कुछ रुपये चार्ज वसूलती है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
हो सकता है कि ATM कार्ड खराब हो जाए, टूट जाए या चोरी हो जाए। तो ऐसी स्थिति में आपको नए ATM कार्ड या डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा। नीचे हमने कुछ ऐसे तरीकों की बात की है, जिसके जरिए आप नए ATM कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

कैसे करें अप्लाई ?
अगर आपका डेबिट कार्ड खराब हो गया हो या टूट जाए, तो आप आसानी से घर बैठे ही नए ATM कार्ड के लिए ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल और इंटरनेट सर्विस की जरूरत होगी। नए एटीएम कार्ड के लिए नेट बैंकिंग के जरिए अप्लाई किया जा सकता है। नेट बैंकिंग ATM कार्ड ऑर्डर करने का सबसे तेज तरीका है।
- स्टेप 1- सबसे पहले बैंक की नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाए।
- स्टेप 2- इसके बाद आपको यहां लॉगिन करना होगा।
- स्टेप 3- यहां डेबिट कार्ड सेक्शन पर क्लिक कर, रिप्लेसमेंट का ऑप्शन चुने।
- स्टेप 4- आपको इसके लिए अपने बैंक के नेट बैंकिंग वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा।
- स्टेप 5- इसमें अपना पता दर्ज कर, रिक्वेस्ट का ऑप्शन चुने।
- स्टेप 6- कुछ दिनों बाद ही आपके घर में नया एटीएम कार्ड आ जाएगा।

मोबाइल ऐप के जरिए करें अप्लाई
नेट बैंकिंग वेबसाइट के अलावा आप बैंक की मोबाइल ऐप के जरिए भी नया ATM कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं। अगर आप ऐप के जरिए एटीएम कार्ड ऑर्डर करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को पढ़ें।
- स्टेप 1- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाकर बैंक की मोबाइल ऐप डाउनलोड करनी होगी।
- स्टेप 2- इसके बाद लॉग-इन कर यहां डेबिट कार्ड का ऑप्शन चुने।
- स्टेप 3- फिर यहां आपको रिप्लेसमेंट का ऑप्शन दिखेगा।
- स्टेप 4- इसके बाद यहां आपको घर का एड्रेस दर्ज करना होगा।
- स्टेप 5- कुछ दिनों बाद ही डेबिट कार्ड घर में डिलीवर हो जाएगा।
- आप ऊपर दिए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से घर बैठे ही एटीएम कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं।


