डेली संवाद, जालंधर। Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड, कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड) में नए सत्र 2025-26 के शुभारंभ के लिए स्कूल परिसर में बच्चों के सुनहरी भविष्य और स्कूल के विकास की कामना हेतु अरदास की गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जिसमें शैली बौरी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर,स्कूल्स) आराधना बौरी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, कॉलेजिस), डॉ. पलक गुप्ता बौरी (डायरेक्टर सीएसआर), सभी स्कूलों के प्रिंसिपल्स राजीव पालीवाल(ग्रीन मॉडल टाऊन), कुमारी शालू सहगल(लोहारां), मीनाक्षी शर्मा(नूरपुर रोड), सोनाली (कैंट जंडियाला रोड) एवं वरिष्ठ अध्यापक उपस्थित थे।
अरदास के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया और सभी सदस्यों ने नए सत्र के शुभारंभ पर एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं।


