डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) के भारत नगर (Bharat Nagar) मेन मार्केट में श्री गुरु रविदास जी महाराज गुरुद्वारा के पास खोले गए शराब ठेके के खिलाफ आज मोहल्ले की महिलाएं एकजुट होकर सड़क जाम कर दिया। जालंधर (Jalandhar) कांग्रेस नेता और जिले के वाइस प्रेसीडेंट दीनानाथ प्रधान की अगुवाई में महिलाओं और बुजुर्गों ने ठेके के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
दीनानाथ प्रधान ने बताया कि पिछले साल जब ये ठेका खुल रहा था, तब सभी लोगों ने मिलकर विरोध किया था। क्योंकि यह शराब ठेका श्री गुरु रविदास जी गुरुद्वारा के साथ खोला गया। उस समय कहा गया कि ये ठेके की ब्रांच है, जो कुछ दिन में बंद हो जाएगी, लेकिन ठेका बंद नहीं किया गया। इस दौरान लोगों ने आए दिन नारेबाजी और प्रदर्शन भी किया।

डीसी को सौंप चुके हैं ज्ञापन
उन्होंने बताया कि शराब ठेके के खिलाफ श्री गुरु रविदास जी महाराज गुरुद्वारा कमेटी और मोहल्ले के लोगों ने एकजुट होकर एक महीने पहले फिर एक्जाइज कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर को ज्ञापन देकर ठेका बंद करवाने की मांग की थी। उस समय कांग्रेस के जिला प्रधान राजिंदर बेरी और सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने डीसी को ठेका बंद करवाने का कहा था।
बावजूद शराब ठेका बंद नहीं किया गया। इसके बाद आज श्री गुरुद्वारा साहिब और मोहल्ले के लोगों ने एकजुट होकर शराब ठेके का विरोध किया। जिससे आज शराब ठेका नहीं खुला। दीनानाथ प्रधान ने कहा कि अगर इसमें शराब ठेका खोला जाता है तो गुरुद्वारा साहिब कमेटी समेत मोहल्ले के लोग फिर से धरना लगाएंगे।

दुकानदार ने कहा – किराए पर नहीं देंगे दुकान
मोहल्ले के लोगों का गुस्सा देखते हुए दुकान मालिक ने आश्वासन दिया है कि वे नए शराब ठेकेदार को दुकान किराए पर नहीं देंगे। जिससे अब यहां ठेका नहीं खुलेगा। इस मौके पर महिला विंग की प्रधान किम्मी ढंड, प्रधान मनजीत सिंह सिमरन, रिटायर्ड डीएसपी सतपाल सिंह, अशोक हंस, निंदर प्रधान, सोमनाथ प्रधान मौजूद थे।
इसके साथ ही सरदार हरजीत सिंह, सरदार राम सिंह, सरदार कुलवंत सिंह, सरदार परमजीत सिंह, सरदार गुरमीत सिंह कलेर, सरदार गुरमेल सिंह, शांति देवी, बीवी बक्शों रानी, गुरचरण कौर, लक्ष्मी देवी, ज्ञान प्रधान, सोमनाथ प्रधान, वशिष्ठ देव, सुनील पंडित, नरेश पाल ठाकुर, महेश ठेकेदार, नरेंद्र चीनू, विक्की भट्टी, बंटी प्रधान, जमुना प्रसाद, खालसा, कुलदीप, सनी, गोपाल साहू, विनोद जायसवाल, शिव शंकर, रमा शंकर, राजू सिंह, दया शंकर, अमन खन्ना, अखलिंदर सिंह मौजूद रहे।


