डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: विदेश से आए दिन पंजाब (Punjab) के युवकों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि विदेश में पंजाब के युवक की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के युवक की इटली (Italy) में मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान हर्ष गिर (22) के रूप में हुई है जोकि पंजाब के जिला जालंधर (Jalandhar) का रहने वाला बताया जा रहा है।
दिल का दौरा पड़ने से मौत
बताया जा रहा है बीते दिन हर्ष गिर को इटली में दिल का दौरा पड़ा। परिवार हर्ष गिर को अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां ले जाते तक उसकी मौत हो चुकी थी। हर्ष गिर का परिवार जालंधर के आदमपुर के मुख्य बाजार का रहने वाला था।
मिली जानकारी के मुताबिक हर्ष परिवार समेत पिछले करीब दस साल से इटली में रह रहा था। हर्ष की मौत के बाद से जालंधर में पूरे परिवार और इलाके में शक की लहर है। वहीं परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा इटली में अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।


