डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) में अवैध निर्माण और अवैध कालोनियों पर नगर निगम की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को नगर निगम (Municipal Corporation Jalandhar) की टीम ने एक बार फिर से जालंधर वेस्ट हलके में अवैध रूप से बन रही कोठियों का काम रुकवा दिया है। इसके साथ इसके मालिक को नोटिस जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जालंधर (Jalandhar) के मेयर वनीत धीर और मंत्री मोहिंदर भगत की सख्ती से अवैध निर्माणों पर कार्रवाई जारी है। नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने आज वेस्ट हलके के घास मंडी इलाके में अवैध कोठियों का काम रुकवा दिया है। घास मंडी के पास श्मशान घाट के मेजर एक्लेव एक्सटेंशन में अवैध कोठियों का काम रोका गया है।

न्यू सन सिटी फेज-1 में अवैध कोठियां
इसके अलावा नगर निगम की टीम ने गाखलां पिंड के पास न्यू सन सिटी फेज-1 में अवैध रूप से चल रहे निर्माण को रुकवाया है। न्यू सन सिटी फेज-1 में जीएस बिल्डर्स द्वारा अवैध रूप से कोठियां बनाई जा रही थी।

एटीपी सुखदेव वशिष्ठ, इंस्पैक्टर अजय कुमार और राजू माही की टीम ने बताया कि मेजर एंक्लेव एक्सटेंशन और न्यू सन सिटी फेज-1 में अवैध रूप से कोठियां बनाई जा रही है। जिसकी शिकायत मिली थी, इसके बाद इनका काम रुकवा दिया है। इन कालोनियों के मालिकों और बिल्डर्स को नोटिस जारी किया गया है।





