डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: आज जालंधर केंद्रीय से विधायक रमन अरोड़ा (MLA Raman Arora) ने भगवान श्री वाल्मीकि चौक स्तिथ अपने दफ्तर में 200 के करीब पेंशन दार्को को पी.एन.एल नंबर (PNL Number) पत्र बांटे जिस में विधवा पैंशन बुढ़ापा पेंशन हैंडीकैप पेंशन पेंशन के पत्र शामिल थे।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
विधायक रमन अरोड़ा ने बताया सरकार की हर योजना लोगो तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है और मै उसे पूरा करता रहूंगा।
विधायक रमन अरोड़ा ने बताया पंजाब सरकार (Punjab Govt) की और से पुरष को 65 साल और महिला को 58 साल की उम्र में पेंशन योजना का लाभ मिलता है।

जिसमें सरकार की और से 1500 प्रति माह पेंशन के रूप में दिया जाता है। इसके साथ विधायक ने बताया अगर कोई भी पेंशन योजना का लाब लेना चताहा है मेरे दफ्तर में आकर अपने फार्म जमा करवा सकते है।


