डेली संवाद, नई दिल्ली। Kim Soo-Hyun: साउथ कोरिया के मशहूर एक्टर किम सू ह्यून का नाम इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। कोरियन ड्रामा देखने वाले उन्हें बखूबी जानते होंगे। दरअसल, साउथ कोरियन इंडस्ट्री में पिछले कुछ समय से काफी विवाद हो रहा है। किम से-रॉन (Kim Sae-Ron) के सुसाइड ने फेमस इंडस्ट्री के कई राज पूरी दुनिया के सामने लाकर रख दिए थे। इस मामले में सबसे ज्यादा किसी का नुकसान हुआ तो वो किम सू ह्यून (Kim Soo-Hyun) हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
एक्ट्रेस की मौत के बाद लोगों ने एक्टर को खूब ट्रोल किया था। हालांकि, किम सू-ह्यून की एजेंसी ने आरोपों को खारिज भी किया था मगर तब तक काफी नुकसान हो चुका था। उनके इंस्टाग्राम (Instagram) से एक मिलियन फॉलोअर्स कम हो गए, उन पर ऑनलाइन हमला हुआ और प्रादा जैसी कंपनियों ने उनसे डील भी खत्म कर दी थी। अब इस मामले काफी ज्यादा बढ़ जाने के बाद उन्होंने इस पर खुलकर बात करने का फैसला लिया है।

आज अभिनेता रखेंगे मामले पर अपना पक्ष
रविवार की रात, एक्टर की एजेंसी (Goldmedalist) ने ऐलान किया था कि अभिनेता इस पूरी कन्ट्रोवर्सी पर बात करेंगे। किम स्टैनफोर्ड होटल (Seoul) में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने और दिवंगत अभिनेत्री से-रॉन के साथ रहे रहे रिश्ते पर भी अपना पक्ष रखने वाले हैं।
ये इवेंट आज शाम 4:30 बजे होने वाला है। हर किसी की नजरें इसी कॉन्फ्रेंस पर टिकी हुई हैं। हर कोई जानना चाहता है कि इस मामले पर क्या नया खुलासा करने वाले हैं।

16 फरवरी को मिला था एक्ट्रेस का शव
बता दें कि एक्ट्रेस को 16 फरवरी को उनके घर पर मृत पाया गया था। वो बीते कुछ समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर थीं, क्योंकि उनके ऊपर साल 2022 में ड्रंक एंड ड्राइव केस दर्ज किया गया था। मामले की शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने एक्ट्रेस की मौत की वजह सुसाइड बताई थी। कहा जा रहा था कि किम के ऊपर काफी बड़ा कर्ज था और उन्हें काम भी नहीं मिल रहा था।
Gold Medalist एजेंसी ने साल 2022 के DUI कंट्रोवर्सी के दौरान किम से-रॉन को कुछ पैसे दिए थे। इसी कंट्रोवर्सी के कारण एक्ट्रेस को काफी बैकलैश का सामना करना पड़ा था जिसके बाद उनको काम मिलना बंद हो गया था।
15 वर्षीय किम से रोन को डेट किया
37 साल के एक्टर किम सू ह्यून पर आरोप लगा है कि उन्होंने 15 वर्षीय किम से रोन को डेट किया था। किम से रोन के बारे में बता दें कि एक्ट्रेस को 16 फरवरी के दिन उनके घर पर मृत पाया गया था। वह बीते कुछ समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर थी, क्योंकि उनके ऊपर साल 2022 में ड्रंक एंड ड्राइव केस लगा था। मामले की शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने एक्ट्रेस की मौत की वजह सुसाइड बताई थी।
किम सू ह्यून के खिलाफ भड़क गए हैं यूजर्स
किम से रॉन की मौत के बाद से किम सू ह्यून का नाम विवादों में आ गया है। एक्ट्रेस के परिवार की ओर से आरोप लगाया गया है कि किम सू ह्यून ने उनकी बेटी को डेट किया था, जब वे नाबालिग थीं। एक्टर पर यह आरोप लगने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा भी मामले में देखने को मिल रहा है। लोग किम सू ह्यून को इंडस्ट्री से बाहर करने की मांग भी उठाते नजर आ रहे हैं।
साउथ कोरिया के कानून में ऐसा करना है अपराध
जब किसी कानूनी कार्रवाई का जिक्र होता है, तो उस मामले में देश का कानून जानना भी जरूरी होता है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ कोरिया के कानून में 20 मई 2020 को संशोधन हुआा था, जिसके तहत 16 साल से कम उम्र के नाबालिग के साथ सहमति से संबंध बनाना भी अपराध होता है। बता दें कि इसे रेप या यौन शोषण की श्रेणी में रखा जाता है।
हालांकि, एक बात यह भी है कि जब किम से रोन 15 साल की थीं, तो उस समय का पुराना कानून माना जाएगा। अगर एक्ट्रेस साल 2015 में 15 साल की थी, तो उस समय के कानून को देखा जाएगा। बता दें कि उस समय के कानून के तहत स्टैच्यूटरी रेप का मामला तब बनता था, जब नाबालिग की उम्र 13 से कम होती थी।
प्राडा कंपनी ने एक्टर से तोड़ी डील
कुछ समय पहले खबर आई थी कि किम से कई बड़ी कंपनी ने अपनी डील खत्म कर दी थी जिसमें प्राडा (Prada) का नाम भी शामिल है। एक्टर पहले लग्जरी ब्रांड प्राडा कंपनी के एंबेसडर (Ambassador) थे। मगर कुछ समय पहले इस कंपनी ने उनसे जुड़ी हर तरह की डील को खत्म कर दिया।
जांच के बाद प्राडा कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा था, ‘हम आपको बताना चाहते हैं कि मुद्दे की गंभीरता पर विचार करने के बाद, किम सू ह्यून के साथ हम अपने कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ रहे हैं। ये फैसला सीधा हेडक्वार्टर से आया है।’ अब देखना है कि आज एक्टर मामले पर क्या नई जानकारी साझा करते हैं।
इस बीच किम की एजेंसी ने भी एक बयान जारी करते हुए कहा था कि किम से-रॉन और किम सो ह्यून डेट कर रहे थे। मगर दोनों तब डेट करना शुरू किया जब एक्ट्रेस कानूनी रूप से नाबालिग हो गई थीं। फिलहाल कोरिया की सरकार मामले की जांच कर रही है।

बाकी कंपनी पर प्रेशर
प्राडा के बाद उन सभी पर कंपनी पर भी एक प्रेशर बन गया है जिन्होंने कोरीया के साथ बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम किया है। कंपनी को उनके साथ संबंध तोड़ने के लिए सार्वजनिक दबाव का सामना करना पड़ा रहा है।
साल 2022 के DUI कंट्रोवर्सी के कारण एक्ट्रेस को काफी बैकलैश का सामना करना पड़ा था जिसके बाद उनको काम मिलना बंद हो गया था। हालांकि अभी पुलिस केस पर काम कर रही है और हो सकता है मामले में नए खुलासे हो।
एक्टर ने मामले में दी सफाई
किम सू ह्यून की टीम की ओर से एक बयान जारी किया गया, जिसमें तमाम आरोपों को निराधार बताया गया था। 14 मार्च को एक्टर की एजेंसी ने एक स्टेटमेंट के जरिए दावा किया है कि किम से रोन और किम सू ह्यून पहले रिश्ते में थे। उस समय एक्ट्रेस नाबालिग नहीं थीं।


