डेली संवाद, मुंबई। Kunal Kamra: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर अपनी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद विवादों में हैं। उनकी इस टिप्पणी के बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
डिप्टी सीएम पर टिप्पणी के बाद शिव सैनिकों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोला और उस जगह पर भी तोड़फोड़ की गई, जहां पर कुणाल कामरा का शो शूट हुआ था। विवादों के बीच कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है।
इस पूरे मामले पर कुणाल सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं और एक के बाद एक पोस्ट कर रहे हैं। आज मंगलवार 01 अप्रैल को उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है, ‘एक कलाकार की लोकतांत्रिक तरीके से हत्या कैसे की जाए’।
पोस्ट में इन पांच बातों का किया जिक्र
- इतना ज्यादा आक्रोश फैलाओ की कोई भी ब्रांड उस कलाकार के साथ काम करना बंद कर दें।
- इतना ज्यादा विवाद पैदा कर दो कि प्राइवेट और कॉरपोरेट शो भी रद्द कर दिए जाएं।
- इतनी हिंसक प्रतिक्रिया दो कि बड़े मंच भी उनको मौका देने से डरें।
- हिंसक आक्रोश इतना फैला दो कि छोटे दरवाजे भी बंद हो जाए।
- उनके ऑडियंस को पूछताछ के लिए बुलाना, आर्ट को किसी क्राइम सीन में बदलना।
इसके बाद उन्होंने लिखा कि अब कलाकार के पास दो ही विकल्प बचते हैं- अपनी आत्मा बेच दें और डॉलर की कठपुतली बन जाएं- या फिर चुप्पी साध ले। यह सिर्फ एक नाटक की किताब नहीं है, यह एक राजनीतिक हथियार है। एक चुप कराने वाली मशीन।


