डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: पंजाब (Punjab) में सरकारी बसों में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में 3 अप्रैल को 2 घंटे के लिए बस-स्टैंड बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इस बात का ऐलान जालंधर में PRTC-पनबस यूनियन द्वारा किया गया है। पंजाब रोडवेज कर्मचारियों की विभिन्न यूनियन ने ऐलान किया है कि 3 अप्रैल यानी गुरुवार को राज्य के सभी बस स्टैंड दो घंटे के लिए बंद किए जाएंगे।
कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने की मांग
बता दे कि पंजाब रोजवेज के कच्चे मुलाजिमों को पक्का किए जाने की मांग को लेकर इसका ऐलान किया गया है। वहीं इसके साथ ही 6, 7 और 8 अप्रैल को रोडवेज में काम करने वाले कच्चे मुलाजिमों द्वारा पूर्ण तौर पर हड़ताल की जाएगी।

यूनियन ने कहा कि पिछले काफी समय से हमारी पंजाब सरकार से मुलाजिमों को पक्का करने सहित कई मांगें हैं। मगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गई। सरकार से बातचीत करते हुए हमें तीन साल हो चुके हैं। हमने छोटे-छोटे प्रदर्शन भी किए लेकिन इसके बाद भी कुछ नहीं हुआ।


