डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के निर्देशों पर राज्य में नशे की बुराई के मुकम्मल खात्मे के लिए चल रही मुहिम ‘युद्ध नशों विरूद्ध’ को 32वें दिन जारी रखते हुए पंजाब पुलिस ने मंगलवार को राज्य भर के सभी रेलवे स्टेशनों पर घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) चलाया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
डीजीपी पंजाब, गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) के निर्देशों पर यह ऑपरेशन सभी 28 पुलिस जिलों में चलाया गया। स्पेशल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (स्पेशल डीजीपी) कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला, जो इस राज्य स्तरीय ऑपरेशन की निगरानी कर रहे थे, ने कहा कि इस ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए सभी सीपी/एसएसपी को, एस.पी. रैंक के अधिकारियों की निगरानी के तहत भारी पुलिस बल तैनात करने के लिए कहा गया था।

संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के दौरान राज्य के लगभग 147 रेलवे स्टेशनों पर करीब 1925 लोगों की जांच की गई। उन्होंने आगे बताया कि ऑपरेशन के दौरान छह संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।
इसके अतिरिक्त, पुलिस टीमों ने नशों के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखते हुए मंगलवार को 490 स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें राज्य भर में 40 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 28 FIR दर्ज की गईं। इसके साथ, महज 32 दिनों के भीतर गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या अब 4690 हो गई है।
स्पेशल डीजीपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पकड़े गए नशा तस्करों के कब्जे से 320.5 ग्राम हीरोइन, 500 ग्राम अफीम, 1422 नशीली गोलियां/कैप्सूल और 7978 रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई है।

पंजाब पुलिस द्वारा व्यापक रणनीति तैयार
उन्होंने बताया कि 107 गजटिड अधिकारियों की निगरानी में 1500 से अधिक पुलिस कर्मचारियों की गिनती वाली 255 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में छापेमारी की और दिनभर चले इस ऑपरेशन के दौरान 546 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस द्वारा व्यापक रणनीति तैयार की गई है और ऐसे ऑपरेशन राज्य से नशों का मुकम्मल खात्मा होने तक जारी रहेंगे।
स्पेशल डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य में नशों के खात्मे के लिए तीन-आयामी रणनीति – इन्फोर्समेंट, डी-एडिक्शन और प्रिवेंशन (ईडीपी) – लागू की गई है और पंजाब पुलिस द्वारा इस रणनीति के ‘डी-एडिक्शन’ हिस्से के तहत 4 व्यक्तियों को नशा मुक्ति और पुनर्वास के लिए, इलाज करवाने के लिए प्रेरित किया गया है।


