डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन श्रीमती राज लाली गिल ने अदालत द्वारा जीरकपुर बलात्कर मामले में पास्टर बजिंदर (Pastor Bajinder Singh) को मौत तक उम्र कैद की सजा सुनाए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए इसे महिलाओं को इंसाफ दिलाने की दिशा में एक अहम कदम बताया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
एक प्रेस बयान में चेयरपर्सन ने कहा कि यह फैसला यह संदेश देता है कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून द्वारा न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। आयोग द्वारा पहले इस मामले का सख्त नोटिस (Notice) लिया गया था।

की ये अपील
श्रीमती गिल ने पंजाब में इस प्रकार के अपराधों की पीड़िताओं को पूर्ण सहयोग का भरोसा देते हुए आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘पंजाब राज्य महिला आयोग यौन शोषण की पीड़िताओं को हर आवश्यक कानूनी, भावनात्मक और पुनर्वास सहायता प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है।
यदि आपको या आपके किसी परिचित को मदद की जरूरत है, तो कृपया हमसे संपर्क करें। महिलाओं के लिए न्याय और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।’


