डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: लुधियाना (Ludhiana) के नए पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा पदभार संभालने के बाद एक्शन मोड में हैं उन्होंने पंजाब पुलिस की वर्दी को लेकर सख्त आदेश जारी किए है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
उन्होंने कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मियों को पूरी वर्दी में रहने के निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में लगातार लिखित आदेश भी जारी किए गए हैं। बता दे कि बीते दिनों पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा का लुधियाना में तबादला किया गया था।
पुलिस कमिश्नर की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि उनके संज्ञान में आया है कि कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी ठीक से सिविल ड्रेस नहीं पहन रहे हैं और वे जींस, टी-शर्ट, स्पोर्ट्स बूट आदि पहन रहे हैं। इसलिए सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया जाता है कि वे यह सुनिश्चित करें कि वे दुपट्टे के साथ फॉर्मल पैंट शर्ट और सलवार सूट पहनें।






