डेली संवाद, जम्मू। Transfers Posting News: प्रशासनिक सेवा के 48 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर किया गया है। तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर किए गए अधिकारी में 16 अतिरिक्त उपायुक्त शामिल हैं। ये ट्रांसफर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उपराज्यपाल प्रशासन ने अनिल कुमार ठाकुर को बसोहली के अतिरिक्त उपायुक्त के पद से स्थानांतरित कर उन्हें अतिरिक्त उपायुक्त, डोडा बनाया है। पहले इस पद पर तैनात सुदर्शन कुमार को अगली तैनाती के लिए सामान्य प्रशासनिक विभाग को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।

भद्रवाह का अतिरिक्त उपायुक्त
वहीं, विश्वजीत सिंह को कठुआ का अतिरिक्त उपायुक्त बनाया गया है। पहले इस पद पर तैनात रंजीत सिंह को अगली तैनाती के लिए सामान्य प्रशासनिक विभाग को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।
उपराज्यपाल प्रशासन ने रियाज अहमद शाह को कुपवाड़ा का अतिरिक्त उपायुक्त, मोहम्मद अशरफ शेख को अतिरिक्त उपायुक्त अवंतीपोरा, संदीप सिंह बाली को अतिरिक्त उपायुक्त, अनंतनाग, पंकज बगोत्रा को अतिरिक्त उपायुक्त बसोहली, रामकेश शर्मा को अतिरिक्त उपायुक्त, सुंदरबनी, चंद्र प्रकाश को अतिरिक्त उपायुक्त, राजौरी व प्रीतम लाल थापा को अतिरिक्त उपायुक्त, नौशहरा बनाया है।

इनका भी हुआ ट्रांसफर
सरकार ने सैयद अल्ताफ हुसैन मुसावी को अतिरिक्त उपायुक्त, बारामुला, मकबूल बेग को अतिरिक्त उपायुक्त, अनंतनाग, मीर इम्तियाज-उल-अजीज, अतिरिक्त उपायुक्त, श्रीनगर, सैयद फहीम अहमद बिहाकी को अतिरिक्त उपायुक्त, गांदरबल, आदिल फरीद को अतिरिक्त उपायुक्त, श्रीनगर, सुनील कुमार भूट्याल को अतिरिक्त उपायुक्त, भद्रवाह, जावेद नसीम मसूदी को अतिरिक्त उपायुक्त, हंदवाड़ा बनाया है।
सहायक आयुक्त राजस्व
उपराज्यपाल ने मुदस्सा अहमद को एसडीएम, मनु हंसा को एसडीएम जम्मू (दक्षिण), रेयाज अहमद शाह को सहायक आयुक्त राजस्व, कुलगाम, शफकत मजीद भट को एसडीएम माहौर, दीपक कुमार को एसडीएम जम्मू (उत्तर), अंशुमाली शर्मा को एसडीएम, भवन कटड़ा बनाया गया है।
अशरफ परवाज को सहायक आयुक्त राजस्व, डोडा, अजय भारती को सहायक आयुक्त राजस्व, सांबा, इरफान बहादुर को एसडीएम श्रीनगर (पश्चिम), शौकत हयात मट्टू को सहायक आयुक्त राजस्व, रामबन, जहांगीर अहमद को एसडीएम खानसाहिब, मुख्तार अहमद को एसडीएम अखनूर, फूलेल सिंह को एसडहएम हीरानगर, मोहम्मद सईद को सहायक आयुक्त राजस्व, पुंछ के पद पर तैनात किया है।

विजयपुर के एसडीएम बने संदीप दुबे
वहीं तारिक अहमद मलिक, सहायक आयुक्त राजस्व, अनंतनाग, मोहम्मद नसीब को एसडीएम बनिहाल, रणजीत सिंह को एसडीएम चिनेनी, अंकुश हंस को एसडीएम चौकी चौरा, नजीर अहमद भट को एसडीएम कंगन, जलील अहमद मीर को एसडीएम गुलमर्ग, शेख सलाहु-उद-दीन को सहायक आयुक्त राजस्व, गांदरबल, कैसर महमूद को एसडीएम पहलगाम के पद पर तैनात किया गया है।
इसके साथ इम्तियाज को एसडीएम गूल, शीतल कुमार शर्मा को एसडीएम ठाठरी, अनुराधा को एसडीएम आरएसपुरा, संदीप कुमार को एसडीएम बनी, संदीप दुबे को एसडीएम विजयपुर, बिलाल अहमद को एसडीएम जैनपोरा, उमर गुलजार को सहायक आयुक्त राजस्व, श्रीनगर,कवलजीत सिंह बाली को एसडीएम घगवाल, जुबेर अहमद भट को एसडीएम श्रीनगर (पूर्व) व नितिन वर्मा को सहायक आयुक्त राजस्व, रियासी बनाया गया है।
जम्मू कश्मीर प्रशासनिक सेवा के 48 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर करने का उपराज्यपाल का आदेश मंगलवार को सरकार के आयुक्त सचिव एम राजू की ओर से जारी किया गया।


