डेली संवाद, बिहार। Accident News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि बच्चों को छोड़ने जा रही स्कूल वैन के साथ बड़ा हादसा हो गया है जिससे बच्चों में चीख पुकार मच गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर जिले में स्कूल वैन और मिनी बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। वहीं इस हादसे में आठ बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भयानक थी कि स्कूल वैन के परखच्चे उड़ गए।
धर्मपुर चौक के पास हुई घटना
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के धर्मपुर चौक के पास की है। बताया जा रहा है कि स्कूल की वैन बच्चों को लेकर उनके गांव जगीराहां छोड़ने जा रही थी तभी साहेबगंज-केसरिया रोड के धर्मपुर चौक के पास सामने से आ रही एक मिनी बस ने वैन में जोरदार टक्कर मार दी।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद मिनी बस चालक फरार हो गया है। इस दुर्घटना में आठ बच्चे घायल हो गए है जिनको ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। बताया जा रहा है कि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।