डेली संवाद, पटियाला। Crime News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में आईफोन के लिए 16 साल के नाबालिग ने अपने दोस्त को रेल ट्रैक पर ले जाकर उसका कत्ल कर दिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
वहीं मृतक की पहचान 17 साल के नवजोत सिंह के रूप में हुई है। मामला पंजाब के जिला पटियाला (Patiala) का बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि नवजोत 24 मार्च को जन्मदिन मनाकर अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार घूमने के लिए चला गया था।
शरीर पेट से कटकर दो हिस्सों में बंटा
इसी बीच 25 मार्च की देर रात राजपुरा रेलवे पुलिस को ट्रैक पर एक शव मिला, जो एक किशोर का था। उसका शरीर पेट से कटकर दो हिस्सों में बंटा था। छाती पर कुछ जख्म थे। शव की पहचान के लिए जगह-जगह पोस्टर लगाए गए। नवजोत के पिता ने शव की पहचान।
जांच में सामने आया कि नवजोत का कत्ल उसी के एक नाबालिग दोस्त ने उसका आईफोन पाने के लालच में किया। राजपुरा में रेल ट्रैक पर ले जाकर उसकी हत्या कर दी। रेलवे पुलिस के मुताबिक आरोपी नाबालिग नशे की बुरी लत का शिकार है और उसका आपराधिक रिकार्ड भी है।