Holiday News: पंजाब में बच्चों की फिर लगी मौज, लगातार तीन दिन की छुट्टी का ऐलान

Muskan Dogra
1 Min Read

डेली संवाद, बठिंडा। Holiday News: बच्चों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि स्कूली बच्चों की मौज लगने वाली है क्योंकि आने वाले तीन दिनों की छुट्टी का ऐलान किया गया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

मिली जानकारी के मुताबिक बठिंडा (Bathinda) में 4 अप्रैल तक छुट्टी की घोषणा की गई है। डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद परे ने आदेश जारी कर बताया कि बठिंडा जिला के गांव माईसरखाना के सरकारी एलीमैंटरी व सरकारी स्कूल में 4 अप्रैल तक छुट्टी की घोषणा की गई है।

उन्होंने बताया कि 3 अप्रैल को गांव माइसरखाना में हर साल मेला लगता है। मेले के मद्देनजर गांव माईसरखाना के सरकारी एलीमैंटरी स्कूल व सरकारी स्कूल में 2 से 4 अप्रैल तक बुधवार, गुरुवार व शुक्रवार को सरकारी छुट्टी की गई है।










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *