डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) में सरकार इस एक्शन मोड़ में नजर आ रही है। आए दिन गैंगस्टरों और नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों सीएम मान (Bhagwant Mann) द्वारा नशा तस्करों को वार्निंग भी दी गई थी।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इसी को लेकर अब खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के जिला जालंधर में नशा तस्कर के घर पर कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर में नशा तस्कर राजन उर्फ नाज्जर के घर का पहला फ्लोर गिराया है ये कार्रवाई दकोहा में स्थित बाबा बुड्ढा जी नगर में की गई है।
पहला माला काली कमाई से बनाया
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नशा तस्कर ने उक्त घर का पहला माला काली कमाई से बनाया था। नीचे वाले फ्लोर का तो नक्शा पास है, मगर ऊपर वाला फ्लोर बिना नक्शे के बनाया गया था। जिसके चलते पुलिस ने मजदूर लगाकर घर का पहला माला ध्वस्त करवा दिया है। इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।