डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) में अवैध रूप से बन रही दुकानों और कालोनियों के खिलाफ मेयर वनीत धीर (Vaneet Dhir, Mayor)और कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain, IAS) की कार्रवाई जारी है। बुधवार को नगर निगम की टीम ने गजब की कार्ऱवाई की है। टीम जिस जगह कार्रवाई करने गई थी, वहां दुकानों में अभी शटर नहीं लगे थे, तो टीम ने कंटीले तार से ही सभी दुकानों को घेरकर सील कर दिया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) नगर निगम की टीम ने रतन नगर में अवैध रूप से बनी 13 दुकानों के कांप्लैक्स को सील कर दिया। इन दुकानों में अभी तक शटर या कोई गेट नहीं लगा था। हैरानी की बात तो यह है कि इन अवैध दुकानों में कईयों के बिजली के मीटर भी लग गए हैं।
दुकानों की शिकायत थी
एडिशनल कमिश्नर राकेश सिंह के आदेश पर एटीपी सुखदेव वशिष्ठ, इंस्पैक्टर अजय कुमार, राजू माही, मोहित, महिंदर, सुरेश और कमल की टीम ने ये कार्रवाई की। एटीपी के मुताबिक इन दुकानों की शिकायतें थीं, जिसके चलते कार्रवाई की गई है।
आपको बता दें कि आरटीआई रवि छाबड़ी ने कई अवैध निर्माणों और अवैध कालोनियों की शिकायत जालंधर के कमिश्नर से लेकर चंडीगढ़ में डाय़रेक्टर से की हुई है। इसकी शिकायत भी रवि छाबड़ा ने की हुई है। शिकायत के बाद बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने ये कार्ऱवाई की।