डेली संवाद, पटियाला। Punjab News: पंजाब (Punjab) के जिला पटियाला (Patiala) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पटियाला के एक अस्पताल के बच्चा वार्ड में भयानक आग लग गई है जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक पटियाला के राजिंदरा अस्पताल के बच्चा वार्ड में भयानक आग लग गई। जिसके बाद पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, गनीमत यह रही कि इस हादसे से कोई जनहानि नहीं हुई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बच्चा वार्ड से शॉर्ट सर्किट से तार व प्लग क्षतिग्रस्त हो गए है और साथ ही वहां वार्ड में आग लग गई। तभी तुरंत इसके बाद अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाया गया।