डेली संवाद, बटाला। Punjab News: पंजाब (Punjab) में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की खबर सामने आ ही है। खबर है कि बटाला के कपूरी गेट में कुछ शरारती तत्वों द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा को क्षति पहुंचाने की कोशिश की है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जब लोगों को इसकी जानकारी मिली तो वह मौके पर इकट्ठे हो गए। लोगों में इस घटना को लेकर काफी रोष पाया जा रहा है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पंजाब पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है ।
प्रतिमा का कुछ हिस्सा टूटा
बताया जा रहा है कि बाबा साहब प्रतिमा का कुछ हिस्सा टूट गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। इसके साथ ही वाल्मीकि समाज के नेताओं ने बाबा साहेब की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।