डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: अमृतसर (Amritsar) में गोल्डन टेंपल से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि श्री हरमंदिर साहिब में बड़ी घटना हो गई है जिससे लोगों में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक श्री हरमंदिर साहिब में एक महिला की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी नीलम रानी अरोड़ा पत्नी अवतार चंद निवासी वार्ड नंबर 8 जोकि दिल्ली से अपनी बहन के साथ श्री हरमंदिर साहिब गई थी वहां दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि नीलम रानी अपने रिश्तेदारों के साथ सचखंड श्री दरबार साहिब में माथा टेकने के लिए श्रद्धालुओं के साथ लाइन में खड़ी थीं। इस दौरान उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और वह दर्शनी ड्यूडी पर गिर गईं। संगत और सेवादारों द्वारा उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।






